love status in Hindi Romantic Love Shayari Latest 2023

Love Status

Love status



  • तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।



  • आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।



  • तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा, मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।



  • हर तनहा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।



Love Status



  • मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
    पर जब तुम मिले तो हम खो गए



  • जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
    वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं



  • ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
    सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है



  • तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
    तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
    अच्छा लगता है मुझे तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है
    तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है



Love status



  • उसने पूंछ की कितना कस के
    गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
    हमने कहा की इतना की
    पसीना भी रास्ता भूल जाए।



  • बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
    सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।



  • सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे,
    बस एक तेरा खामोश रहना
    बहुत तकलीफ देता है मुझे।



  • तमन्ना है मेरे मन की हर
    पल साथ तुम्हारा हो,
    जितनी भी सांसे चले मेरी
    हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।



status love



  • नसीब बालो को मिलते है
    फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।



  • तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
    तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
    पहले जिन्दा था,
    पर अब जी रहा हूँ मैं।



  • उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
    जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।



  • हमे तो रहा तकने से मतलब है,
    मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।



Love Shayari Hindi



  • उम्र मत पूंछो उनकी जो
    इश्क में खोये रहते है,
    वो हर वक्त जवां रहते हैं,
    जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।



  • ऐ हवाओं सुनो ज़रा
    पैगामे मोहब्बत न लाओ,
    अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
    तो मेरे महबूब को ही ले आओ।



  • वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
    की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
    आशिकी का मज़ा तो जब
    आये जब ख़ामोशी से मेरे
    दिल की बात तेरे दिल में उतर जाए।



  • इतिहास गबहा है असल-ऐ-मोहब्बत के
    अल्फ़ाज़ शब्दो से नही,
    एहसासों से निकला करते हैं।



  • फना होकर मोहब्बत करूँ,
    या बेपनाह मोहब्बत करूँ,
    बता तुझे कैसी मोहब्बत पसन्द है,
    मैं वैसे ही मोहब्बत करूँ।



  • एक बार उसके रोने पर,
    उसके होठो को क्या चूम लिया,
    अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।



  • उनको गुज़रते देखा तो
    हमने आँखे बन्द कर लीं,
    पायल की झनकार क्या
    उठी आँखों ने तो बगाबत कर ली।



  • तेरी आँखों की कशिश
    भी खिंचती है इस कदर,
    अब ये दिल बहलता
    नही बहकने की ज़िद करता है।



  • अपने होठो को तुम किसी
    पर्दे में छुपा लिया करो,
    हम गुस्ताख़ लोग
    नज़रो से चूम लिया करते हैं।



  • मोहब्बत चहरे से नही
    दिल में होनी चाहिये,
    क्योंकि खूबसूरत चहरे
    में हमेशा घमण्ड होता हैं।



  • तुम आओ या न आओ मेरी जिंदगी में,
    लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
    लिया हमेशा था, हमेशा है,
    और हमेशा ही रहेगा।



  • अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
    जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।



  • दिल में न हो जुर्रत तो
    मोहब्बत नही मिलती, खैरात में
    इतनी बड़ी दौलत नही मिलती।



  • लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
    लेकिन उसे जब जब
    देखूं मोहब्बत हर बार होती है



  • दिल भी न जाने किस किस
    तरह ठगता चला गया,
    कोई दिल को अच्छा
    लगा और लगता चला गया।



  • निगाहे नाज़ करती हैं फलक के
    आशियानें से, खुद भी रुठ जाता है,
    किसी का दिल दुखाने से।