Love Status
-
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
-
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
-
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा, मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
-
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
-
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए
-
जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं
-
ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
-
तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है
तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है
-
उसने पूंछ की कितना कस के
गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
हमने कहा की इतना की
पसीना भी रास्ता भूल जाए।
-
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
-
सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है मुझे।
-
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
-
नसीब बालो को मिलते है
फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।
-
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
पहले जिन्दा था,
पर अब जी रहा हूँ मैं।
-
उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है।
-
हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।
-
उम्र मत पूंछो उनकी जो
इश्क में खोये रहते है,
वो हर वक्त जवां रहते हैं,
जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।
-
ऐ हवाओं सुनो ज़रा
पैगामे मोहब्बत न लाओ,
अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
तो मेरे महबूब को ही ले आओ।
-
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
आशिकी का मज़ा तो जब
आये जब ख़ामोशी से मेरे
दिल की बात तेरे दिल में उतर जाए।
-
इतिहास गबहा है असल-ऐ-मोहब्बत के
अल्फ़ाज़ शब्दो से नही,
एहसासों से निकला करते हैं।
-
फना होकर मोहब्बत करूँ,
या बेपनाह मोहब्बत करूँ,
बता तुझे कैसी मोहब्बत पसन्द है,
मैं वैसे ही मोहब्बत करूँ।
-
एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।
-
उनको गुज़रते देखा तो
हमने आँखे बन्द कर लीं,
पायल की झनकार क्या
उठी आँखों ने तो बगाबत कर ली।
-
तेरी आँखों की कशिश
भी खिंचती है इस कदर,
अब ये दिल बहलता
नही बहकने की ज़िद करता है।
-
अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं।
-
मोहब्बत चहरे से नही
दिल में होनी चाहिये,
क्योंकि खूबसूरत चहरे
में हमेशा घमण्ड होता हैं।
-
तुम आओ या न आओ मेरी जिंदगी में,
लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
लिया हमेशा था, हमेशा है,
और हमेशा ही रहेगा।
-
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
-
दिल में न हो जुर्रत तो
मोहब्बत नही मिलती, खैरात में
इतनी बड़ी दौलत नही मिलती।
-
लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन उसे जब जब
देखूं मोहब्बत हर बार होती है
-
दिल भी न जाने किस किस
तरह ठगता चला गया,
कोई दिल को अच्छा
लगा और लगता चला गया।
-
निगाहे नाज़ करती हैं फलक के
आशियानें से, खुद भी रुठ जाता है,
किसी का दिल दुखाने से।